गणतंत्र दिवस / सुबह 6 बजे से शहर में भारी वाहनों पर रोक, सुबह 7 से लाल परेड मैदान से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को लाल परेड मैदान में होने वाले कार्यक्रम के चलते इस मार्ग पर वाहनों का डायवर्सन सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जबकि भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से ही प्रतिबंधित रहेगा। इधर, गणतंत्र दिवस परेड के लिए लाल परेड मैदान पर शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रविवार को होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल लालजी टंडन होंगे।


डायवर्सन... सुबह 7 बजे से मिनी बस व अन्य वाहन



  •  रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जाएंगे। जबकि टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी, ऐशबाग फाटक से भारत टॉकीज होती हुईं चलेंगी।

  •  बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें भारत टॉकीज से ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से जाएंगी। साथ ही आम यातायात लिली टाॅकीज, चिकलौद रोड, जिंसी होते हुए टीटी नगर की ओर संचालित होगा।


प्रतिबंध... सुबह 8.30 बजे सभी वाहनों पर रहेगी रोक



  •  सुबह 8ः30 बजे के बाद कोई भी वाहन पुलिस मुख्यालय तिराहे तथा कंट्रोल रूम तिराहे के बीच प्रवेश नहीं करे सकेंगे। पुराने एसपी ऑफिस कार्यालय तिराहे और शब्बन चौराहे के बीच वाहन पार्किग प्रतिबंधित रहेगी।

  • भारी वाहन भी नहीं आएंगे

  •  शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से प्रतिबंधित रहेगा। जो भारी वाहन इंदौर, राजगढ़ से होशंगाबाद, रायसेन की ओर जाना चाहते हैं, वे खजूरी बायपास, मुबारकपुर चौराहा, लांबाखेड़ा बायपास, पटेल नगर बायपास से 11 मील होते हुए जा सकेंगे। 

  •  जो भारी वाहन होशंगाबाद, रायसेन से इंदौर, राजगढ़ की ओर जाना चाहते हैं, वे 11 मील, आनंद नगर बायॅपास होते हुए गांधी नगर चौराहे से खजूरी बायॅपास होकर जा सकेंगे।