अपोलो फिनवेस्ट (इंडिया)
अपोलो फिनवेस्ट (इंडिया) बीएसई पर 1.99 फीसदी गिरावट के साथ 389.40 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि इंट्राडे कारोबार में इसने 405.20 रुपए का 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर छुआ। यह अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी का ऑलटाइम हाई प्राइस भी है।
ब्रैडी एंड मोरिस इंजीनियरिंग कंपनी
ब्रैडी एंड मोरिस इंजीनियरिंग कंपनी बिना किसी बदलाव के 65 रुपए पर बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 67.95 का ऊपरी स्तर छुआ, जो 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। वाणिज्यिक वाहन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 491.80 रुपए है, जो 12 दिसंबर 2006 में दर्ज किया गया था।
कंटिनेंटल केमिकल्स
कंटिनेंटल केमिकल्स 5 फीसदी तेजी के साथ 22.05 रुपए पर बंद हुआ। यह 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। आईटी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 27.50 रुपए है, जो 10 जून 1992 में दर्ज किया गया था।
क्रिमसन मेटल इंजीनियरिंग कंपनी
क्रिमसन मेटल इंजीनियरिंग कंपनी 5 फीसदी उछलकर 9.45 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 30.25 रुपए है, जो 4 अक्टूबर 1995 में दर्ज किया गया था।
हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम
हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम 1.99 फीसदी उछलकर 9.22 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल टीवी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 105 रुपए है, जो 2 जुलाई 1996 में दर्ज किया गया था।
इंटेग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर
इंटेग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर 1.83 फीसदी उछलकर 36.25 रुपए पर बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 36.30 का ऊपरी स्तर छुआ, जो इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। आईटी कंसल्टिंग एंड सॉफ्टवेयर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 57.30 रुपए है, जो 24 जुलाई 2014 में दर्ज किया गया था।
काबरा ड्रग्स
काबरा ड्रग्स 1.64 फीसदी उछलकर 2.48 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 160.70 रुपए है, जो 6 फरवरी 2015 में दर्ज किया गया था।
मार्संस लिमिटेड
मार्संस लिमिटेड 4.87 फीसदी उछलकर 4.09 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण व उत्पाद सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 52.50 रुपए है, जो 22 नवंबर 1994 में दर्ज किया गया था।
नलिन लीज फाइनेंस
नलिन लीज फाइनेंस 4.60 फीसदी उछलकर 22.75 रुपए पर बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 22.80 रुपए का ऊपरी स्तर छुआ, जो इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। फाइनेंस व एनबीएफसी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 56.35 रुपए है, जो 26 नवंबर 2010 में दर्ज किया गया था।
रुचि सोया इंडस्ट्रीज
रुचि सोया इंडस्ट्रीज 4.97 फीसदी उछलकर 90.75 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। एडीबल ऑयल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइस 460 रुपए है, जो 9 अगस्त 2007 में दर्ज किया गया था।
सन केयर ट्रेडर्स
सन केयर ट्रेडर्स बिना किसी बदलाव के 3 रुपए पर बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 3.15 रुपए का ऊपरी स्तर छुआ, जो इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। कंपनी के शेयरों का ऑल टाइम हाई प्राइस 64.75 रुपए है, जो 4 जनवरी 2016 में दर्ज किया गया था।
स्वर्निम ट्रेड उद्योग
स्वर्निम ट्रेड उद्योग 4.67 फीसदी चढ़कर 1.57 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। यह कंपनी के शेयरों का ऑल टाइम हाई प्राइस भी है।
स्टारटेक फाइनेंस
स्टारटेक फाइनेंस 4.99 फीसदी उछलकर 51.50 रुपए पर बंद हुआ। यह इसका 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। कंपनी के शेयरों का ऑल टाइम हाई प्राइस 104.05 रुपए है, जो 15 दिसंबर 2014 में दर्ज किया गया था।
बीएसई में 61 शेयरों ने ऊपरी सर्किट छुआ
बीएसई में 61 शेयरों ने ऊपरी सर्किट छुआ और 546 शेयरों में निचला सर्किट लगा। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को बीएसई के 2,573 शेयरों में ट्रेड हुआ। इनमें 201 शेयरों में तेजी रही। जबकि 2,265 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 107 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।